New Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

ईद की नमाज़ कैसे पढे – Eid ki namaz in hindi

ईद की नमाज़ कैसे पढे – Eid ki namaz in hindi

ईद की नमाज़ कैसे पढे – Eid ki namaz in hindi


ईद की नमाज़ कैसे पढेEid ki namaz in hindi ईद की नमाज़ को कैसे पढे दोस्तों आज इस पोस्ट में हम लोग ईद की नमाज़ कैसे पढे Eid ki namaz in hindi में पढ़ने के बारे में जानेंगे ।

अगर आप Eid ki namaz in hindi में जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको इस पोस्ट में आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएंगे ।

इस पोस्ट में ईद की नमाज़ कैसे पढे इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है । तो दोस्तों हम सबसे पहले जान लेते हैं कि ईद कि नमाज़ कहते किसको हैं ईद की नमाज़ कब पढ़ी जाती है ।

 

Eid ki namaz in hindi - ईद की नमाज़ किसको कहते हैं

Eid ki namaz in hindi वह महीने में पढ़ी जाती है जब रमज़ान का महिना खतम हो जाता है यानि कि रमज़ान का महिना खतम होने के बाद अगले महीने में Eid ki namaz पढ़ी जाती है यानि सव्वाल के महीने की पहली तारीख को ईदुल फितर कहते हैं सव्वाल की पहली तारीख को ही ईद की नमाज़ पढ़ी जाती है, और इसी नमाज़ को ईद की नमाज़ कहते हैं

Eid ki namaz in hindi दो रकात नमाज़ बतोर शूकरिया के पढ्ना वाजिब है ।

जो शर्त जुमा की नमाज़ में है वही शर्त ईद की नमाज़ में है । सिवाए खुतबा के जुमा की नमाज़ में खुतबा फर्ज़ और शर्त है और जुमा की नमाज़ से पहले पढ़ा जाता है । और Eid ki namaz in hindi में शर्त यानि फर्ज़ नहीं सुन्नत है और ईद की नमाज़ पढ़ने के बाद पढ़ी जाती है और ईद की नमाज़ का खुतबा सुनना भी वाजिब है यानि Eid ki namaz के खुतबा सुनते समय दुनियाँ की बातें करना और किसी तरह का नमाज़ पढ़ना सब हराम है ।

 

ईद के दिन क्या करे – Eid ki namaz in hindi

ईद के दिन क्या करे – Eid ki namaz in hindi


ईद की नमाज़ से पहले या ईद के दिन जो चीज़ें मसनुन हैं उन्हे करना चाहिए ईद के दिन सबसे पहले हमें सुबह जल्दी उठना चाहिए ईद के दिन हमें मिसवाक करनी चाहिये गुस्ल करना चाहिए अच्छा से अच्छा कपड़ा जो हमारे पास से हो सके पहनना चाहिए
Eid ke din खुशबू लगाना, ईदगाह में बहुत सवेरे जाना ईद के दिन ईदगाह जाने से पहले कोई चीज़ जैसे छुहारा या और कोई चीज़ खाना, Eid ki namaz in hindi में पढ़ने के लिए ईदगाह में जाकर Eid ki namaz को पढ़ना, Eid ki namaz के लिए जिस रास्ते से जाना और आते समय दूसरा रास्ता से आना, ईद की नमाज़ के लिए जाते समय आहिस्ते आवाज़ से या दुआ - अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर लाईलाहा इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबर वलिल्लाहिल हम्द पढ़ते हुये जाना ।

 

ईद की नमाज़ पढ़ने का तरीका - Eid ki namaz in hindi

ईद की नमाज़ पढ़ने का तरीका - Eid ki namaz in hindi


Eid ki namaz padhne ka tarika in hindi मे यह है कि नियत करे मैंने नियत की कि दो रकात वाजिब नमाज़ ईद की छः वाजिब तकबीरों के साथ पढ़ूँ यह नियत करके हाथ बांध ले और सना यानि सुबहनका अल्ला हुम्मा आखिर तक पढ़ कर तीन मर्तबा अल्लाहु अकबर कहे और हर मर्तबा तकबीर तहरिमा कहते वक़्त दोनों कानों तक हाथ उठाए और तकबीर कहने के बाद हाथ को कान तक उठा कर हाथ को सीधा छोड़ दे बाँधे न, तीसरी तकबीर के बाद हाथ सीधा न छोड़े बल्कि हाथ को बांध ले और अउज़ूबिल्लाही बिस्मिल्लाही पढ़कर सूरह फातहा और कोई सूरत पढ़कर हर नमाज़ की तरह रुकु और सजदा करे और फिर दूसरी रकात के लिए खड़ा हो जाए ।

अब Eid ki namaz ka tarika in hindi मे दूसरी रकात में सूरह फातहा और कोई सूरत पढ़ ले उसके बाद तीन तकबीर उसी तरह कहे जैसे पहली रकात में कहा गया लेकिन यहाँ पर तीसरी तकबीर के बाद हाथ न बाँधे बल्कि लटकाये रखे और फिर तकबीर कह कर रुकु में जाए और दूसरी रकात पढ़ कर Eid ki namaz को मोकम्मल करे ।

 

Eid ki namaz chut jaye to kaise padheEid ki namaz in hindi

अगर आप मे से किसी की Eid ki namaz chut jaye वह Eid ki namaz ko न पढ़ सका तो वह Eid ki namaz के कोई नफ़िल नमाज़ वगैरह नहीं पढ़ सकता ऐसा करना मकरूह है । अगर किस सख्श को Eid ki namaz नहीं मिली और सब लोग पढ़ चुके हों तो वह सख्स अकेले Eid ki namaz नहीं पढ़ सकता इस लिए कि जमात उसमें शर्त है, इसी तरह अगर कोई शख्श Eid ki namaz में शरीक हुआ और किसी वजह से उसकी Eid ki namaz फ़ासिद हो गयी हो तो वह भी Eid ki namaz का क़ज़ा नहीं पढ़ सकता और न ही उसकी उस पर क़ज़ा वाजिब है । अगर कुछ लोग और भी उसके साथ मिल जाएँ तो पढ़ना वाजिब है ।

 

तो दोस्तों यह था Eid ki namaz के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी, आशा करता हूँ कि यह जानकारी आपको काफी पसंद आया होगा ।

इस पोस्ट में मैं आपको Eid ki namaz के बारे में सब कुछ डिटेल्स में बताया है । अगर आपको कहीं कोई मिस्टेक लगे तो आप हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं । अगर आपको Eid के बारे में और जानकारी चाहिए तो आप हमें कॉमेंट करे मैं उस जानकारी को आप तक ज़रूर पहुंचाऊंगा । दोस्तों इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।

शूकरिया

 

 

 

Posted by - JM Islamic Official

Post a Comment

1 Comments