New Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Roza Rakhne ki dua Sehri | Roza kholne ki dua

Roza Rakhne ki dua Sehri

Roza Rakhne ki dua Sehri


तो दोस्तों आपका बहुत स्वागत है इस ब्लॉग पर हम इस ब्लॉग में इस्लामिक जानकारी को आप तक पहुंचाते हैं
, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Roza Rakhne ki dua या आप कह सकते हैं कि sehri खाकर Roza Rakhne ki dua और Roza kholne ki dua क्या है और हम इस dua के बारे में जानने वाले हैं, तो अगर आप को इस दुआ के बारे में नहीं मालूम है तो आप हमारे साथ इस post में बने रहें, आप इस post को पूरा पढ़ें, आज आपको Roza Rakhne ki dua Sehri और Roza kholne ki dua के बारे डीटेल में बताने वाला हूँ । अगर आप Roza Rakh रहे हैं तो कौन सी dua को पढ़ेंगे और आप शाम को Roza khol रहे हैं तो कौन सी dua को पढ़ेंगे, इसके बारे में जानते हैं, तो चलिये शुरू करते हैं ।


Roza Rakhne ki dua in hindi

दोस्तों अगर आप Roza Rakhte हैं और आप Roza Rakhne ki dua नहीं पढ़ते हैं तो आपका roza नहीं माना जाएगा, अगर आप रमज़ान के महीने में Roza Rakhne की सोचते हैं तो आपको Roza Rakhne ki dua को भी पढ़ना चाहिए जो कि मैं आज आपको hindi में बताने वाला हूँ कि रमज़ान के महीने में Roza Rakhne ki dua क्या है और इस दुआ को कैसे पढ़ेंगे, तो दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है कि हम रमज़ान के महीने में Roza रखते हैं और जिस दिन Roza रखते हैं उस दिन सुबह के वक़्त लगभग 4 बजे से पहले हम कुछ खाते पीते हैं और फिर हम सारा दिन कुछ नहीं खाते पीते हैं और इस तरह हमारा यह Roza होता है, तो दोस्तों अगर आप Roza रखते हैं और आप Roza Rakhne ki dua को नहीं पढ़ते या आप Roza rakhne कि नियत नहीं करते तो आप का Roza नहीं होता है और अगर आप Roza Rakhne ki dua पढ़ते हैं तो आप Roza माना जाता है, तो क्या है Roza Rakhne ki Dua और कब पढ़ना है चलिये हम इसके बारे में जानते हैं ।

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है कि रमज़ान के महीने में Roza Rakhne के लिए हम Sehri खाते हैं और फिर रोज़ा रखते है, और Sehri खाना सुन्नत है और अगर भूख न हो और खाना न खाये तो कम से कम दो तीन छोहारा ही खाले और कोई चीज़ थोड़ी बहुत खा ले और अगर कुछ न खाने का मन करे तो थोड़ा सा पानी ही पी ले, अगर किसी ने Sehri न खाई और उठकर एक आधा पान खा लिया तब भी Sehri खाने का सवाब मिलेगा, Sehri में जहां तक हो सके देर कर के खाना बेहतर है लेकिन इतनी देर न करे कि सुबह होने लगे, और रमज़ान के महीने में Roza Rakhne में सुबहा पड़ जाए, और अगर रमज़ान के महीने में Roza Rakhne के लिए Sehri बड़ी जल्दी खा लिया मगर उसके बाद पान, तम्बाकू, चाय, पानी पिता रहा और जब सुबह होने में थोड़ी देर रह गयी तो कुल्ली कर डाली तब भी देर करके खाने का सवाब मिल गया और उसका भी वही हुक्म है जो देर करके खाने का हुक्म है ।

जब हम रमज़ान के महीने में Roza Rakhne के लिए Sehri खा लें तब Roza Rakhne ki dua को पढ़ें

Roza Rakhne ki dua यह है बेसौमे गदिन नवइतो मिन सहरे रमज़ान

तो दोस्तों या तरीका है Roza Rakhne की अब हम आगे बात करते हैं Roza kholne के बारे में ।


Roza kholne ki dua

Roza kholne ki dua

तो जैसा कि आपने ऊपर के आर्टिकल में पढ़ा कि किस तरह से
Roza Rakhna है और Roza Rakhne ki dua क्या है आशा करता हूँ कि आपको समझ में आया होगा, तो अब हम बात करने वाले हैं कि Roza Kholne ki dua kya hai, तो जैसे Roza Rakhne ki dua hai उसी तरह Roza Kholne ki dua भी है आप dua को पढ़कर Roza ko khol सकते हैं, रमज़ान के महीने में Roza Kholne Ka Tarika यह है कि जब सूरज डूब जाए तो फौरन Roza khol डाले देर करके रमज़ान के महीने में Roza Kholne से रोज़ा मकरूह हो जाता है, अगर किसी दिन आसमान में बादल छाए हुये है तो आपको चाहिए कि थोड़ी देर रुक कर Roza खोले और जब खूब यकीन हो जाए कि अब सूरज डूब गया होगा तब रमज़ान के महीने में Roza खोले और सिर्फ घड़ी देखकर कुछ ऐतबार न करो, जब तक कि तुम्हारा दिल गवाही न दे कि अब सूरज डूब गया होगा, और अगर कोई अज़ान दे दे और अभी वक़्त होने में कुछ सुबहा हो तब भी Roza kholna दुरुस्त नहीं है ।

रमज़ान के महीने में Roza kholne ki dua yah hai – अल्लाहुम्मा लका सुमतों व बिका आमंतों व अलैका तवक्कलतो व अला रिज़किका अफ़तरतो

रमज़ान के महीने में छोहारे से Roza Kholna बेहतर है या कोई मीठी चीज़ हो उससे खोले अगर वह भी न हो तो पानी से Roza खोले, कुछ औरतें और मर्द लोग नमक की कंकरी से Roza इफ्तार करते हैं और उसमे सवाब समझते हैं, यह करना गलत है ।

जब तक सूरज डूबने में सुबहा रहे तब तक Roza इफ्तार करना जायज़ नहीं है ।

 

तो दोस्तों यह थी एक छोटी सी जानकारी Roza Rakhne और Roza Kholne की dua और उसके बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी । आशा करता हूँ कि आपके लिए यह जानकारी काफी हेल्पफूल होगी , तो अगर आपको रमज़ान के रोज़े से संबन्धित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमे comment ज़रूर करें ।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ।

शुक्रिया

 

Read More -

Ramazan ka chand dekhne ka bayan

Roza rakhne ki niyat in hindi

Eid ki namaz kaise padhe in hindi


 

Posted by – JM Islamic Official

Post a Comment

0 Comments