New Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Roza tootne ki wajah in urdu | Mani nikalne se roza toot jata hai

Roza tootne ki wajah in urdu

Roza tootne ki wajah in urdu

अस्सलामू अलैकुम, दोस्तों स्वागत है आपका इस इस्लामिक ब्लॉग पर इस ब्लॉग पर आपको इस्लामिक जानकारी जैसे दीनी मालूमात इस्लामिक मालूमात और अल्लाह और रसूल की बातों का ज़िक्र किया जाता है, इस ब्लॉग पर आपको इस्लाम से संबन्धित सभी तरह की जानकारी मिलती है, तो आज जिस topic पर हम लोग पढ़ने वाले हैं वह है Roza के बारे में, जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा कि रमज़ान का महिना चल रहा है या आप कह सकते हैं कि Roza का महिना चल रहा है, तो मैंने सोचा कि क्यूँ न Roza से संबन्धित कोई जानकारी बताई जाए, तो मैं बात करने वाला हूँ Roza tootne ki wajah kya hai इसको हम आपको urdu में बताने वाला हूँ अगर आप रमज़ान के महीने में Roza रखते हैं और आपको नहीं मालूम कि Roza tootne ki wajah in urdu में क्या है, तो आप घबराएँ नहीं, मैं आपको Roza tootne ki wajah in urdu में बताने वाला हूँ तो मैं आपसे गुजारिश करता हूँ कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें ताकि आपको Roza tootne ki wajah ke bare me urdu me जानकारी मिल सके । तो चलिये शुरू करते हैं ।

 

Roza kaise tutata hai

अगर आपने रमज़ान के महीने में Roza से हैं और अगर आप नहीं जानते कि Roza kaise tutata hai तो इस पोस्ट में मैं आपको Roza kaise tutata hai इसके बारे में बताने वाला हूँ, तो अगर रोज़ादार भूल कर कुछ खा ले या पी ले या भूले से जमा कर ले तो उसका Roza नहीं टूटेगा, वह पेट भर के खाया हो या आधा पेट ऐसी हालत में उसका Roza nahi tutata, हाँ अगर वह जान बूझकर कुछ खाये पिये तो उसका Roza टूट जाएगा, किसी शख्स ने किसी शख्स को भूल कर रमज़ान के महीने में कुछ खाते पीते देखा और खाने वाला Roza से है, तो अगर खाने वाला ताकतवर है उसको Roza रखने से ज़्यादा तकलीफ नहीं होती, तो उसको Roza याद दिला देना वाजिब है, और अगर वह शख्स कमजोर है Roza रखने से तकलीफ होती है तो उसको याद न दिलाये जो कुछ खा रहा है वह उसे खाने दे । दिन में सुर्मा लगाना, तेल लगाना, खुशबू सूंघना दुरुस्त है इन चीजों से Roza में कोई नुकशान नहीं आता, इन चीजों के करने से Roza nahi tutata, अगर किसी के हलक़ के अंदर मक्खी चली गयी या धुआँ अपने आप ही चला गया या गर्दा गुबार चला गया तो उसका Roza नहीं गया, अगर ऐसा जानबूझ कर किया तो Roza टूट जाएगा ।

 

Mani nikalne se roza toot jata hai

तो दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं कि क्या Mani nikalne se roza toot jata hai बहुत से मेरे भाई इस बात को लेकर टेंशन में रहते हैं कि पता नहीं मेरा Roza टूटा या नहीं तो मैं आपको इस बात से clear कर देता हूँ, अगर कोई शख्स दिन में सो गया और ऐसा ख्वाब देखा कि उसका Mani nikal gaya और जब नींद खुली तो उसे बहुत अफसोस हुआ अब तो मेरा Roza toot gaya तो अगर ख्वाब देखने से Mani nikle तो Roza nahi tutata हाँ अगर किसी ने जानबूझ कर कोई ऐसी हरकत की जिसके Mani निकला तो उसका Roza टूट गया, अब उस पर Roza का क़ज़ा वाजिब है । अगर मर्द ने जमा किया तब भी Roza जाता रहा उसका क़ज़ा भी रखे और कफ़्फारा भी दे, जब मर्द के पेशाब के मुकाम की सोपारी अंदर चली गयी तो Roza toot gaya और उस पर कफ़्फारा व क़ज़ा दोनों वाजिब हो गए, चाहे Mani nikle या न निकले । अगर मर्द पाखाने की जगह अपना अजू कर दिया और सोपारी अंदर चली गयी तब औरत मर्द दोनों का Roza जाता रहा क़ज़ा और कफ़्फारा दोनों पर वाजिब है ।

 

रोजा कब टूटता है

तो दोस्तों अब हम बात करते हैं कि रोजा कब टूटता है और क्या करने से रोज़ा टूटता है ? अगर किसी शख्स को अपने आप उल्टी आई तो उसका रोज़ा नहीं टूटा और अगर वह जान बूझकर उल्टी की तो उसका रोजा कब टूटता है । अगर किसी ने कंकरी या लोहे का टुकड़ा या कोई ऐसी चीज़ खा ली जिसको नहीं खाया करते, और न उसको कोई बतोर दवा के तौर पर खाता है तो उसका Roza जाता रहा या उसका रोजा टूट जाता है, लेकिन उस फार कफ़्फारा वाजिब नहीं है, और अगर ऐसी चीज़ खाई या पी ली जिसको लोग खाया पिया करते हैं या कोई ऐसी चीज़ है कि यूं तो नहीं खाते लेकिन दवा के ज़रूरत से खाते हैं तो भी रोज़ा जाता रहा उसका रोजा टूट जाता है और ऐसी सूरत में क़ज़ा व कफ़्फारा दोनों वाजिब है । अगर किसी शख्स के मुंह से खून निकलता है और उस खून को थूक के साथ निगल गया तो उसका रोज़ा टूट गया, और अगर खून थूक से कम हो और खून का मज़ा हलक़ में मालूम न हो तो रोज़ा नहीं टूटता है ।

 

Roza makruh hone ki wajah

Roza makruh hone ki wajah

दोस्तों अब हम बात करते हैं कि किन चीजों के करने से
Roza makruh ho jata है या आप कह सकते हैं Roza makruh hone ki wajah क्या है ? तो चलिये इसके बारे में जानते हैं । अगर कोई शख्स ज़बान से कोई चीज़ चख कर थूक दी तो रोज़ा नहीं टूटता लेकिन बे ज़रूरत ऐसा करने से Roza makruh hone ki wajah है इससे रोज़ा मकरूह हो जाता है, हाँ अगर किसी औरत का शौहर बड़ा बाद मिज़ाजी हो और औरत को यह डर हो कि सालन में नमक पानी दुरुस्त न हो तो नाक में दम कर देगा, इस वजह से उसको नमक चख लेना दुरुस्त है और ऐसा करना Roza makruh नहीं है । अगर किसी ने कोई खाने वाली चीज़ अपने मुंह से चबाकर छोटे बच्चे को कोई चीज़ खिलाई तो ऐसा करने Roza makruh hone ki wajah है इससे करने से रोज़ा मकरूह हो जाता है, अलबत्ता अगर उसकी ज़रूरत पड़े और मजबूरी हो जाए तो मकरूह नहीं है । अगर किसी ने कोयला चबाकर दांत साफ किया या मंजन से दांत साफ किया तो यह Roza makruh hone ki wajah है, इसके करने से रोज़ा मकरूह हो जाता है, और अगर उसमें से कुछ हलक़ में उतार जाएगा तो रिजा भी टूट जाएगा, और मिसवाक से दांत साफ करना दुरुस्त है, चाहे सुखी मिसवाक हो या ताज़ी और अगर ताज़ी नीम की मिसवाक है और उसका कड़वापन मुंह में मालूम होता है तो तब भी रोज़ा मकरूह नहीं है । शर्त यह है की सिर्फ नीम का ही मिसवाक हो । मर्द औरत का साथ में लेटना, हाथ लगाना, प्यार करना यह सब दुरुस्त है लेकिन जवानी का इतना जोश हो कि उन बातों से सोबहत करने का डर हो तो ऐसा न करे ऐसा करना मकरूह है ।

 

तो दोस्तों यह थी Roza से संबन्धित जानकारी, उम्मीद करता हूँ कि आपको इस जानकारी से काफी फायदा हुआ होगा, दोस्तों अगर आपको रोज़ा से संबन्धित किसी तरह की और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट ज़रूर करें । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें ।

शूकरिया


Also read - 

Roza rakhne ki dua in hindi

islamic bayan in hindi

Roza kholne ki niyat in hindi

Juma ki namaz in hindi

Eid ki namaz kaise padhe

 

Posted by – JM Islamic Official

Post a Comment

0 Comments