New Update

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Itikaf ki niyat in Urdu | Itikaf meaning in Urdu

Itikaf ki niyat in Urdu

Itikaf ki niyat in Urdu

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका इस ब्लॉग पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि
Itikaf kya hai, और Itikaf कैसे किया जाता है, और हम इस पोस्ट में Itikaf ki niyat in Urdu में जानने वाले हैं, तो अगर आपको Itikaf ki niyat के बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, आपको इस पोस्ट में Itikaf ki niyat in Urdu के बारे में विस्तार से बताया गया है, तो चलिये शुरू करते हैं कि Itikaf के बारे में Urdu में ।

जैसा कि आपको मालूम होगा कि रमज़ान के महीने में Itikaf ki niyat की जाती है रमज़ान के महीने में ही Itikaf में बैठा जाता है, रमज़ान शरीफ के बीसवीं तारीख को जब सूरज छुप जाए उससे थोड़ा सा पहले रमज़ान की उनतीस या तीस तारीख यानि जिस दिन ईद का चाँद नज़र आए उस तारीख के दिन सूरज जब छुप जाए तब तक मस्जिद में बैठना है, उसको Itikaf कहते हैं ।

Itikaf ki niyat in Urdu मे वाजिब के लिए सोम शर्त है जब कोई शख्स Itikaf ki niyat in Urdu में करे तो उसको रमज़ान का रोज़ा रखना भी ज़रूरी होगा, बल्कि अगर यही भी Itikaf ki niyat in Urdu में करे कि मैं रमज़ान के रोज़ा न रखूँगा तब भी उसको रोज़ा रखना लाज़िम होगा, रोज़ा का खश Itikaf ki niyat के रखना ज़रूरी नहीं

 

Itikaf meaning in Urdu

Itikaf meaning in Urdu

तो दोस्तों जैसा की आपने ऊपर पढ़ा है कि
Itikaf किसको कहते हैं अब हम Itikaf meaning in Urdu में जानते हैं तो आप यह कह सकते हैं कि रमज़ान के महीने में किसी भी आदमी या औरत को एक जगह बैठकर अल्लाह की इबादत को ही Itikaf कहते हैं और यही Itikaf meaning in Urdu है । अगर आदमी Itikaf में बैठता है तो वह मस्जिद में बैठेगा, और अगर औरत बैठती है तो उसे अपने घर में बैठना पड़ेगा । और वह इस जगह बैठकर अल्लाह की इबादत करते हैं, जब तक ईद का चाँद न दिखाई दे तब तक यह लोग इबादत करते हैं । इसी का मतलब Itikaf meaning in Urdu है ।

Itikaf ki हालत में बिला ज़रूरत दुनियाँ के कामों में मशगूल होना मकरूह तहरीमी है, हाँ जो काम निहायत ज़रूरी हो, मसलन घर में खाने को न हो, और कोई शख्स उसके सिवा उस कम को करने वाल न हो, तो ऐसी हालत में Itikaf ki niyat में इन कामों का करना जायज़ है ।

 

Most Itikaf Tips - Itikaf ki niyat in Urdu

दोस्तों अब हम जानते है कि Itikaf ki niyat के लिया कितनी चीज़ें ज़रूरी हैं । हमे क्या करना चाहिए, और क्या नहीं करना चाहिए इन चीजों के बारे में हम जानते हैं । तो Itikaf में बैठने के बाद मस्जिद जमात में बैठना, Itikaf ki niyat के साथ Itikaf में ठहरना बस बे कसद्वारदह ठहर जाने को Itikaf नहीं कहते क्यूंकी Itikaf ki niyat के सही होने के लिए Itikaf ki niyat करने वाले का मुसलमान होना और आकिल होना शर्त है, जो औरतें Itikaf ki niyat करती है या Itikaf ki niyat से Itikaf में बैठती हैं वह पूरी तरह से पाक होनी चाहिए यानि वह औरत हैज़ व निफास से पाक और जनबत से पाक हों ।

अगर कोई औरत Itikaf ki niyat करे तो अपने घर में जहां नमाज़ पढ़ने के लिए जगह मुकर्रर कर रखी है, उस जगह पाबंदी से जमकर बैठे, फकत पेशाब, पखाना की मजबूरी से तो वहाँ से उठना दुरुस्त है, और अगर कोई खाना पनि देने वाल हो तो खाने पीने के लिए भी न उठे, हर वक़्त उसी जगह पर बैठी रहे और वहीं पर सोये । अगर किसी औरत को Itikaf ki हालत में हैज़ या निफ़ास आ जाए तो Itikaf ki niyat छोड़ दे इन हालत में Itikaf ki niyat दुरुस्त नहीं है । Itikaf ki हालत में मर्द से हमबिस्तरी होना लेटना चिमटना भी दुरुस्त नहीं है ।


Itikaf ki तीन किस्में हैं

Itikaf wajib Itikaf wajib वह है जो नज़र की जाए नज़र ख़्वाह गैर मुतलक़ हो जैसे कोई शख्स किसी बे शर्त के Itikaf ki नज़र करे या मालक़ जैसे कोई शख्स या शर्त कर ले कि अगर मेरा फलां काम हो जाएगा तो मैं Itikaf ki niyat in Urdu में करूंगा ।

और दूसरा सुन्नत मूअक्कीदा है - Itikaf ki niyat in Urdu में सुन्नत मूअक्कीदा वह है कि रमज़ान के आखिर अशरा में नबी करीम सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम से बाला लतज़ाम Itikaf ki niyat in Urdu में करना अहादीस सही में मन्क़ुल है, मगर यह सुन्नत मूअक्कीदा बाज़ के करने से सबके ज़िम्मे से उतार जाएगी ।

और तीसरा मुस्तहब है – मुस्तहब यह है कि जो रमज़ान के महीने के आखिरी अशरा के सिवा और किसी ज़माना में ख़्वाह रमज़ान का पहला दूसरा अशरा हो या और कोई महिना हो ।

Itikaf ki niyat in Urdu यानि Itikaf की हालत में दो क़िस्म के अफआल हराम हैं यानि उनके अरतकाब से अगर Itikaf वाजिब या मसनुन है तो Itikaf ki niyat फ़ासिद हो जाएगा, सुर उसकी क़ज़ा करनी पड़ेगी, और अगर Itikaf ki niyat मुस्तहब है तो Itikaf ki niyat खतम हो जाएगा ।

 

तो दोस्तों यह थी Itikaf ki niyat in Urdu या आप कह सकते हैं Itikaf meaning in Urdu, तो आपको Itikaf के बारे में सब कुछ समझ में आया होगा, अगर आपको इस मसले में कोई मसला समझ में न आए तो आप हमे कमेंट करें मैं आपको ज़रूर reply दूंगा ।



Also Read - 

Roza ka Fidya kya hai

Nafil Roza Rakhne ki Dua in hindi

Roza Ki Qaza in Hindi

Roza todne ki wajah in hindi

Roza rakhne ki niyat in hindi

Eid ki namaz kaise padhe



JM Islamic Official

Post a Comment

3 Comments